अस्वीकरण

हिमवाणी का पत्रिका में लिखे गए किसी भी आलेख, कहानी, कविता और विचारों से सहमत होना अनिवार्य नहीं है।

हिमवाणी पाठकों के लिए एक पत्रिका है और वहीं लेखकों के लिए एक मंच! हिमवाणी की हमेशा कोशिश रहेगी की लेखक पूरी स्वतंत्रता से अपने विचारों को इस मंच पर लाये, किसी के लेखन में हिमवाणी पत्रिका का कोई प्रभाव नहीं होता और न ही होगा। पर हिमवाणी अपने लेखकों से अपील भी करती है कि कभी भी ऐसा कुछ ना लिखें जिस से किसी को व्यक्तिगत या सामाजिक ठेस पहुचें।

हिमवाणी में लिखे गए हर लेख, कहानी, कविता और विचार सम्बंधित लेखक की निजी सम्पंति है, और हिमवाणी अभिव्यक्ति की आज़ादी को सर्वोपरि मानते हुए पाठकों से भी लेखकों के प्रति विवेकपूर्ण और सम्मान अपेक्षित करती है, चाहे पाठक लेखक के   विचारों से सहमत हो या असहमत।